कैसे पेपर क्ले बनाएँ

कैसे पेपर क्ले बनाएँ
1.जरूरी चीजों को इकट्ठा करें: पेपर क्ले बनाने के लिए, आपको पेपर टॉवल की और हार्डवेयर स्टोर में आसानी से मिलने वाली कुछ दूसरी सप्लाई की जरूरत पड़ेगी। इस रेसिपी से एक स्मूद, लचीली क्ले तैयार होगी, जिसे आप फिर किसी भी तरह के तैयार किए साँचे में ढाल सकते हैं। ये एक सूखकर एक हार्ड सर्फ़ेस में बदल जाती है, जिस पर आप फिर पेंट लगा सकते या वार्निश कर सकते हैं। यहाँ पर इसमें लगने वाली जरूरी चीजों को बताया गया है. सिंगल प्लाई टॉयलेट पेपर का एक रोल (लोशन, सेंट या एडेड कलर वाला नहीं) 1 कप पहले से मिक्स जाइंट कम्पाउण्ड (इसे पाउडर के फॉर्म में न खरीदें; “रेगुलर” वाला ले आएँ) 3/4 कप PVA ग्लू (व्हाइट स्कूल ग्लू/white school glue) 2 चम्मच मिनरल ऑयल 1/2 कप सफेद आटा 2 बड़े कटोरे इलेक्ट्रिक मिक्सर मेजरिंग कप्स 2.टॉयलेट पेपर को रोल से निकालें: एक पूरे रोल को एक-साथ एक ही बार में कार्डबोर्ड के ऊपर डालना, उसके ऊपर के पूरे पेपर को खोलने से ज्यादा आसान रहेगा। दोनों में से एक कटोरे में पेपर रोल को रखें। 3.कटोरे में पानी भरें: पानी को तब तक टॉयलेट रोल के ऊपर से डालें, जब तक कि वो पूरी तरह से सेचुरेट न हो जाए। टॉयलेट पेपर के पूरे गीले होने की पुष्टि के लिए उसे पानी में थोड़ा नीचे तक दबाएँ। 4.टॉयलेट पेपर को निचोड़कर बाहर निकालें और इसके बाद रह गए पल्प को एक दूसरे कटोरे में रखें: उसे तोड़कर छोटे-छोटे पीस (1 इंच या इससे भी कम साइज के) बना लें, ताकि आप उनमें से ज्यादा से ज्यादा पानी बाहर निकाल पाएँ। पल्प वाले पीस को एक दूसरे कटोरे में रखें, ताकि आप उन्हें दूसरे इंग्रेडिएंट्स के साथ में मिक्स कर सकें। जब तक कि आप सारे टॉयलेट पेपर को निचोड़ नहीं लेते, तब तक ऐसा ही करते रहें। 5.1 1/2 कप माप का टॉयलेट पेपर पल्प लें: टॉयलेट पेपर का एक रोल लगभग डेढ़ कप पल्प के बराबर रहता है। अगर आपके टॉयलेट पेपर की ब्रांड से बहुत छोटा या बहुत बड़ा रोल बनता है, तो आपके पास में शायद आपकी जरूरत से ज्यादा या कम रोल बचा रह जाएगा। जरूरत के अनुसार और ज्यादा टॉयलेट पेपर पल्प बनाएँ या फिर बचे हुए को हटा दें, ताकि अब आपके पास कटोरे में केवल डेढ़ कप पल्प ही रह जाए। 6.बाकी के इंग्रेडिएंट्स एड करें: जिस कटोरे में पल्प रखा है, उसमें एक कप पहले से मिक्स जाइंट कम्पाउण्ड, 3/4 कप व्हाइट स्कूल ग्लू, 2 चम्मच मिनरल ऑयल और आधा कप सफेद आटा मिक्स करें।इन इंग्रेडिएंट्स के बदले में और किसी चीज का यूज न करें: अलग तरह की ग्लू, तेल, आटा और बाकी की चीजें पेपर क्ले की कंसिस्टेन्सी को चेंज कर सकते हैं और शायद उनसे वैसे रिजल्ट्स न मिले, जैसे आप चाहते हैं। 7.क्ले को स्मूद होने तक मिक्स करें: एक इलेक्ट्रिक मिक्सर का यूज करके क्ले को हाइ स्पीड पर बीट करें। पेपर के फाइबर्स टूट जाएंगे और जाइंट कम्पाउण्ड, ग्लू, तेल और आटे में तब तक ब्लेन्ड होंगे, जब तक कि वो ये स्मूद, डो (गूँधे हुए आटे) की कंसिस्टेन्सी में न पहुँच जाए।अगर आप थोड़ी गाढ़ी क्ले बनाना चाहते हैं, तो उसमें आधा कप एक्सट्रा आटा मिला लें। पतली कंसिस्टेन्सी के लिए, आधा कप और एक्सट्रा ग्लू मिला लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *