BLOG, Home Decor, USEFULL INFORMATION
रंगों को कैसे मिलाएं-1
बात जब कलर्स को मिक्स करने की होती है, तो ये ज़्यादातर इस बात पर डिपेंड करता है, कि आप किस मीडियम का यूज कर रहे हैं। पेंट के पिग्मेंट्स (कलर्स) को मिक्स करने के नियम लाइट कलर्स को मिक्स करने के नियमों से अलग होते हैं। अच्छी बात ये है, कि हर एक मीडियम के लिए प्राइमरी और सेकंडरी कलर्स सीखकर, और उनके एक-साथ मिक्स होने के तरीके (फिर चाहे वो एडिटिव हो या सब्ट्रेक्टिव) को समझकर आप कभी भी किसी भी स्थिति में कलर्स को सही तरीके से मिक्स करना जान सकेंगे। (Mix Colors, Colors ko Mix kar Naya Color Kaise Banaye)
विधि-1.
प्राइमरी और सेकंडरी कलर्स को मिलाना
1.सेकंडरी कलर्स बनाने के लिए प्राइमरी पिग्मेंट कलर को मिलाएँ: 3 प्राइमरी कलर्स मौजूद हैं: रेड (लाल), ब्लू (नीला) और यलो (पीला)। इन कलर्स को किसी और कलर्स को मिक्स करके नहीं “बनाया” जा सकता है। हालांकि, ये एक-साथ मिलकर 3 सेकंडरी कलर्स जरूर बना सकते हैं: जैसे रेड और ब्लू मिलकर बनाते हैं वायलिट (बैंगनी) कलर, ब्लू और यलो मिलकर बनाते हैं ग्रीन (हरा) कलर और रेड और यलो मिलकर बनाते हैं ऑरेंज (संतरा) कलर।ध्यान रखें, जब आप पेंट के प्राइमरी कलर्स को एक-साथ मिक्स करते हैं, तब उनसे बनने वाले सेकंडरी कलर्स बहुत ज्यादा ब्राइट या वाइब्रेंट (चमक वाले) नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये नए मिलाए हुए कलर्स सब्ट्रेक्ट ज्यादा करते हैं और कलर स्पेक्ट्रम से कम लाइट रिफ़्लेक्ट करते हैं, जिनसे आपको एक ऐसा सेकंडरी कलर मिलता है, जो वाइब्रेंट और ब्राइट होने की बजाय काफी डार्क और मडी (भद्दा) सा होता है।
2.प्राइमरी और सेकंडरी पिग्मेंट्स को मिक्स करके एक इन्टर्मीडीएट (बीच वाला) कलर बनाएँ: ऐसे 6 इन्टर्मीडीएट पेंट कलर्स हैं, जिन्हें प्राइमरी और सेकंडरी कलर्स के कई पॉसिबल कोंबिनेशन के जरिए बनाया जा सकता है। और वो कलर हैं, यलो-ऑरेंज (यलो, ऑरेंज के साथ मिक्स होता है), रेड-ऑरेंज (रेड, ऑरेंज के साथ मिक्स होता है), वायलिट-रेड (रेड, वायलिट के साथ मिक्स होता है), ब्लू-वायलिट (ब्लू, वायलिट के साथ मिक्स होता है), ग्रीन-ब्लू (ब्लू, ग्रीन के साथ मिक्स होता है) और यलो-ग्रीन (यलो, ग्रीन के साथ मिक्स होता है)।ये इन्टर्मीडीएट कलर्स, कलर पेंट व्हील पर प्राइमरी और सेकंडरी कलर्स के बीच में लोकेट होते हैं।
3.टर्शरी (तीसरा) कलर बनाने के लिए सेकंडरी कलर्स को एक-साथ मिलाएँ: प्राइमरी, सेकंडरी और इन्टर्मीडीएट कलर्स के अलावा, यहाँ पर ऐसे तीन टर्शरी पेंट कलर्स मौजूद हैं, जो तब बनते हैं, जब किन्हीं दो सेकंडरी पेंट कलर्स को मिक्स किया जाता है। ये ब्राउन (ग्रीन को ऑरेंज के साथ मिलाया जाता है), ब्रिक (ऑरेंज को वायलिट के साथ मिलाया जाता है) और स्लेट (वायलिट को ग्रीन के साथ मिलाया जाता है) होते हैं।ये कलर्स आमतौर पर पेंट कलर व्हील पर शामिल नहीं होते हैं, लेकिन ये फिर भी पाए जाने लायक कलर्स हैं, जिन्हें दूसरे कलर्स को एक-साथ मिक्स करके बनाया जा सकता है।
4.व्हाइट कलर बनाने के लिए, कलर्स को मिक्स करने की कोशिश करने से बचना चाहिए: पेंट कलर्स सब्ट्रेक्टिव होते हैं, जिसका मतलब कि पिग्मेंट्स लाइट स्पेक्ट्रम के कुछ हिस्से को एब्जोर्ब करते हैं और दूसरे को रिफ़्लेक्ट करते हैं, जिसकी वजह से हमें पेंट पिग्मेंट में एक कलर मिलता है। इसका मतलब ये होता है, कि अलग-अलग पिग्मेंट को एक-साथ मिलने की वजह से क्योंकि ये ज्यादा से ज्यादा लाइट को एब्जोर्ब करता है, इसलिए आपका पेंट और डार्क बन जाता है। इसी वजह से पिग्मेंट्स को मिलाकर व्हाइट कलर पाना पूरी तरह से नामुमकिन होता है।अगर आप आपके पेंटिंग प्रोजेक्ट के लिए व्हाइट पेंट यूज करना चाहते हैं, तो आपको दूसरे कलर्स को मिक्स करने के बजाय, उसे खरीद कर यूज करना होगा।
5.ब्राउन (खाकी) कलर बनाने के लिए सारे प्राइमरी पिग्मेंट्स को मिला लें: तीनों प्राइमरी कलर्स को एक-समान मात्रा में मिलाकर ब्राउन पेंट तैयार किया जा सकता है। किन्हीं दो कोम्प्लीमेंट्स को मिलाकर भी इसे बनाया जा सकता है।अगर आपके द्वारा बनाए जाने वाला ब्राउन कलर किसी एक ही कलर की तरफ जाता हुआ नजर आता है, तो फिर उसके विपरीत कलर को ज़रा सा मिलाकर, उसे नूट्रलाइज़ कर लें।
6.ब्लैक कलर बनाने के लिए ब्राउन पेंट को ब्लू पेंट के साथ मिक्स करें: ब्लैक पेंट तैयार करने का सबसे आसान तरीका ये है, कि आपके द्वारा अभी तैयार किए हुए ब्लू पेंट को तब तक ब्राउन पेंट के साथ मिक्स करते जाएँ, जब तक कि इससे आपको ब्लैक कलर की वो टोन न मिल जाए, जिसे आप पाना चाहते हैं। आप 3 प्राइमरी कलर्स को एक-साथ मिलाकर, लेकिन उसके साथ-साथ उस मिक्स में ब्लू कलर की ज्यादा मात्रा को मिलाते जाकर भी ब्लैक कलर तैयार कर सकते हैं।सुनिश्चित करें, कि आप व्हाइट कलर को या किसी भी ऐसे कलर का यूज नहीं कर रहे हैं, जिसमें व्हाइट मौजूद है, जैसे कि ओपेक यलो (धुंधला सा पीला रंग) या ओपेक यलो-ग्रीन शामिल हैं, ये आपके ब्लैक कलर को एक ग्रे शेड के जैसा बना देंगे।