BLOG, Cooking-Shooking
सर्दियों के लिए स्पेशल मीठे व्यंजन की रेसिपीज- 3
चॉकलेट केक
यह केक उनके लिए बहुत अच्छा है जिन्हें चॉकलेट अच्छी लगती है। यदि आप भी बहुत मन से चॉकलेट खाती हैं तो इस केक की रेसिपी तुरंत जानें। आप अपने लिए यह केक बहुत सरलता से बना सकती हैं।
सामग्री:
आटा – ¼ कप
दूध – 3 बड़े चम्मच
सफेद चीनी – ¼ कप
कोका पाउडर – 2 बड़े चम्मच
बेकिंग सोडा – ⅛ चम्मच
नमक – ⅛ चम्मच
सुनफ्लावर ऑयल – 2 बड़ा चम्मच
पानी – 1 बड़ा चम्मच
वनीला एक्सट्रैक्ट्स – ¼ चम्मच
विधि:
आप एक कटोरे में सूखा आटा, कोको पाउडर, चीनी, बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
सुखी सामग्री मिलाने के बाद आप इसमें दूध वनीला एक्सट्रेक्ट, सनफ्लावर ऑयल और पानी मिला लें।
पेस्ट तैयार होने के बाद आप इसे 1 मिनट 45 सेकंड तक माइक्रोवेव में बाके करें।
अंत में आप इस केक को चॉकलेट चिप्स से गार्निश करें।