BLOG, Cooking-Shooking, USEFULL INFORMATION
छाछ बनाने की विधि
छाछ रेसिपी (Chaas Recipe in Hindi) – इसे कई जगहों पर छास भी बोलते है। एक एक ठंडा है जो दही, काला नमक, भुना जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर से बनता है।
तुम क्या आवश्यकता होगी
1 कप दही
1 ½ कप पानी ((फ्रिज से निकला ठंडा पानी ले))
½ टीस्पून भुना जीरा पाउडर
नमक (स्वाद के अनुसार)
¼ टीस्पून काला नमक
⅛ टीस्पून काली मिर्च पाउडर