BLOG, Cooking-Shooking
ठंडी के दिनों में बनाए जाने वाली टॉप 21 रेसिपी-5
मिनी समोसा
Minni Samosa:- हमारे टॉप 21 लिस्ट की पांचवी रेसिपी है मिनी समोसा | मिनी समोसा को कितने तरह से बनाया जाता है जैसे चने के सत्तू से, ड्राई फ्रूट से, हल्दीराम की भुजिया आदि | हमें हमेशा कुछ ना कुछ खाने और पीने को मन करता रहता है | ऐसे में आप मिनी समोसा को बनाकर एयरटाइट कंटेनर में रख सकते हैं और कुछ दिनों तक खा सकते हैं और यह बिल्कुल खराब नहीं होता है क्योंकि इसमें हम सारी चीजें सुखी हुई भरते है |