BLOG, Cooking-Shooking
ठंडी के दिनों में बनाए जाने वाली टॉप 21 रेसिपी-4
समोसा
Samosa:- समोसा हमारे टॉप 21 लिस्ट की चौथी रेसिपी है | समोसा का नाम सुनते पानी आने लगता है | इसे खाने का कोई टाइम ही नहीं होता, अगर आपका पेट भरा भी है तो आप एक समोसा जरूर ही खा लेते हैं | यहां पर चाय और समोसे का बहुत खूब जोड़ी लगता है | तो आप बरसात के दिनों में इसे भी बना सकते हैं |