पपीते के हेयर मास्‍क से रोकें बालों का झड़ना

पपीते के हेयर मास्‍क से रोकें बालों का झड़ना

मौसम बदलने के साथ-साथ त्‍वचा और बालों की सेहत भी प्रभावित होती है। खासतौर पर स्प्रिंग सीजन के आते ही बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।जाहिर है, बालों का टूटना किसी को अच्‍छा नहीं लगता। इसलिए स्प्रिंग सीजन में बालों की उचित देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है। 

इस मौसम में बालों में ऑयलिंग करने के साथ-साथ हफ्ते में दो बार बालों को शैंपू करना और बालों को एक्‍सट्रा पोषण देने के लिए हेयर मास्‍क लगाना भी बेहद जरूरी होता है। वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारे हेयर मास्‍क मिल जाएंगे। मगर बालों के झड़ने की समस्‍या को नेचुरल तरीके से दूर करना चाहती हैं तो आपको बालों में पपीते का हेयरमास्‍क जरूर लगाना चाहिए। 

पपीते में बहुत सारे एंटीऑक्‍सीडेंट्स, विटामिंस और एंजाइम्‍स होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं, साथ ही उनकी ड्राईनेस खत्‍म करके उन्‍हें मजबूत और चमकदार बनाते हैं। चलिए हम आपको बताते  है कि आप घर पर कैसे आसान और असरदार पपीते का हेयर मास्‍क तैयार कर सकती हैं। 

पपीते और नारियल के तेल का हेयर मास्‍क 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच पपीते का पेस्‍ट 
  • 2 बड़े चम्‍मच नारियल का तेल 
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद  

विधि 

  • सबसे पहले पपीते को छील कर उसका पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • अब एक बाउल लें और उसमें पपीते का पेस्‍ट और नारियल का तेल डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें। 
  • इसके बाद इस मिश्रण में शहद डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। 
  • अब इस होममेड हेयर मास्‍क से स्‍कैल्‍प की मसाज करें और फिर बालों की लेंथ तक लगाएं। 
  • अब आप 1 घंटे तक बालों में इस मास्‍क को लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें। 
  • अच्‍छे रिजल्‍ट्स के लिए आप इस मास्‍क को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। 

फायदा 

इस हेयर मास्‍क से आपके बालों को भरपूर प्रोटीन मिलता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और उनमें अनोखी चमक भी आती है। 

पपीता, केला और दही 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच पपीते का पेस्‍ट 
  • 1 बड़ा चम्‍मच केले का पेस्‍ट 
  • 1 बड़ा चम्‍मच दही 

विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में पपीते का पेस्‍ट लें। 
  • अब इसमें एक बड़ा चम्‍मच मैश किया हुआ केला लें। 
  • इसके बाद पपीते के पेस्‍ट और केले के पेस्‍ट को आपस में अच्‍छी तरह से मिला लें। 
  • अब इस मिश्रण में दही डालें और पेस्‍ट तैयार करें। 
  • अब आप इस मिश्रण को बालों की जड़ों और लेंथ में लगाएं। 
  • 30 से 40 मिनट तक इस मास्‍क को बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें। 
  • इस मास्‍क को अगर आप महीने में 2 बार बालों में लगाएंगी तो बालों में अनोखी चमक आ जाएगी और बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा। 

फायदा

केला पोटेशियम, एंटीऑक्‍सीडेंट्स और नेचुरल ऑयल्‍स से भरपूर होता है। वहीं दही में प्रोटीन मौजूद होता है, जो बालों को मजबूती देता है। यह हेयमास्‍क एंटीफंगल होता है और हेयर फॉलिकल्‍स को मजबूत बनाता है। 

पपीता, अंडा और एलोवेरा जेल 

सामग्री 

  • 4 बड़े चम्‍मच पपीते का पेस्‍ट 
  • 1 अंडे का पीला भाग 
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल 

विधि 

  • सबसे पहले पपीते का पेस्‍ट तैयार कर लें। 
  • अब एक बाउल में अंडे का पीला भाग लें और उसे अच्‍छी तरह से फेट लें। 
  • इसके बाद आप अंडे का पीला भाग में एलोवेरा जेल मिक्‍स करें। 
  • अब आप पपीते के पेस्‍ट को इस मिश्रण में डाल कर अच्‍छी तरह से मिलाएं। 
  • फिर आप इस होममेड पपती के मास्‍क को बालों में लगा सकती हैं। 
  • इन मास्‍क को 1 घंटे तक बालों में लगा कर रखें और फिर बालों को वॉश कर लें। 
  • हफ्ते में 1 बार यह मास्‍क बालों में जरूर लगाएं। 

फायदा 

आपको बता दें अंडे के पीले भाग में बायोटिन होता है जो बालों से डैंड्रफ को दूर कर देता है। साथ ही बाल मजबूत और चमकदार भी हो जाते हैं। वहीं एलोवेरा जेल में नेचुर एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। यह बालों की ग्रोथ को भी बेहतर बनाता है। 

अगर आपके बाल भी बहुत झड़ रहे हैं तो आपको भी पपीते के इन होममेड हेयर मास्‍क को जरूर ट्राई करना चाहिए, इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी और बालों को झड़ना बंद हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *