एक्ने और ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 फेस वॉश

एक्ने और ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 फेस वॉश

स्किन एक्ने बहुत ही दुखदाई होते हैं। कई बार हमारे लिए स्किन पर होने वाले एक्ने बहुत ही ज्यादा परेशान कर देते हैं। चेहरे पर दाग-धब्बे आदि होने का डर तो एक्ने के कारण होता ही है और साथ ही साथ इनमें दर्द भी होता रहता है। एक्ने की परेशानी कई लोगों के लिए जी का जंजाल बन जाती है और उन्हें अपनी स्किन केयर के लिए भी परेशान होना पड़ता है। वो कोई भी प्रोडक्ट ऐसे ही नहीं चुन सकते हैं और किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उन्हें 10 बार सोचना होता है। 

एक्ने से परेशान कोई भी हो उसे अपने ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स चुनने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। कई लोगों के लिए तो मेडिकेटेड क्लींजर्स ही सही होते हैं और कई लोग माइल्ड क्लींजर्स पर भरोसा करते हैं। अगर देखा जाए तो मार्केट में कई तरह के क्लींजर्स उपलब्ध रहते हैं, लेकिन यहां समस्या ये है कि अपने लिए कौन सा चुना जाए। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन सा क्लींजर एक्ने वाली स्किन के लिए अच्छा हो सकता है।

1. न्यूट्रोजिना ऑयल क्लींजिंग फेसवॉश

कीमत- 549

एक्ने प्रोन स्किन के लिए ये फेसवॉश सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। ये बहुत ही माइल्ड क्लींजर है जो स्किन को बिलकुल भी इरिटेट नहीं करता। 

फायदे- 

– ये बजट क्लींजर है।

– इस क्लींजर का फॉर्मूला बहुत ज्यादा क्रीमी नहीं है जिससे ऑयल आसानी से निकल जाता है। 

– इसमें सैलिसिलिक एसिड है जो एक्ने प्रोन स्किन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। 

– ये स्किन को ड्राई नहीं करता है। 

नुकसान-

– कई बार सेंसिटिव स्किन वालों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। 

– इसमें  CL 19140 aka Tartrazine जैसा इंग्रीडियंट है जो केमिकल आधारित है। 

2. इनिस्फ्री पोर क्लींजिंग फेशियल फोम

कीमत- 660-1200 रुपए 

अगर किसी को फोम बेस्ड फेस वॉश चाहिए तो उसके लिए इनिस्फ्री का पोर क्लींजिंग फेशियल फोम सबसे बेस्ट साबित हो सकता है।  

फायदे-  

– ये स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटा देता है और स्किन टेक्सचर को अच्छा बनाता है। 

– ये फोम फॉर्म में है और इसे बहुत ही अच्छी क्लींजिंग होती है। 

– ओपन पोर्स की समस्या को थोड़ा ठीक कर देता है।  

नुकसान– 

– एवरेज से थोड़ा महंगा है, सिर्फ डिसकाउंट में ही सही रेट में मिलेगा। 

– ये सर्दियों में स्किन को ड्राई कर सकता है।  

3. कैटाफिल ऑयली स्किन क्लींजर

कीमत- 500 रुपए 

अगर आप स्किन के लिए कोई लिक्विड फॉर्म वाला क्लींजर ढूंढ रहे हैं तो कैटाफिल का ये क्लींजर बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। ये टीनएजर्स और एक्ने प्रोन स्किन वाले लोगों के लिए बेस्ट है।  

फायदे- 

– कैटाफिल का ये प्रोडक्ट डीप क्लींजिंग करता है। 

– ये स्किन को इरिटेट नहीं करता और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। 

– अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और एक्ने भी हो रहे हैं तो भी ये बहुत अच्छा साबित होगा।  

नुकसान- 

– इसकी खुशबू कुछ-कुछ दवाओं जैसी होती है। इसके अलावा इस प्रोडक्ट का कोई नुकसान नहीं है। हालांकि, अलग-अलग स्किन वाले लोगों को अलग असर हो सकता है।  

4. फॉरेस्ट एसेंशियल्स कश्मीरी सैफरन एंड नीम

कीमत- 500-2000 रुपए के बीच 

इस प्रोडक्ट की कीमत इसके साइज पर निर्भर करती है और उस जगह पर भी जहां से आप इसे खरीद रहे हैं। 50 ml की कम क्वांटिटी के लिए भी 500 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।  

फायदे-  

– अगर सेंसिटिव स्किन है तो ये बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। 

– अगर स्किन ऑयली है, लेकिन किसी भी गलत प्रोडक्ट के इस्तेमाल से जल्दी ड्राई हो जाती है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

– ये स्किन को ग्लोइंग बना देता है। 

– ये ऑयली, सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए बेस्ट है।  

नुकसान- 

– ये बहुत महंगा है। 

– इसमें काफी स्ट्रॉन्ग खुशबू होती है।  

5. Cosrx लो PH गुड मॉर्निंग जेल क्लींजर

कीमत- 1900 रुपए 

अगर आपको कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स अच्छे लगते हैं तो ये वाला प्रोडक्ट यकीनन बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा। ये प्रोडक्ट जेल बेस्ड है और ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बहुत अच्छा है।  

फायदे-  

– इसमें भरपूर सैलिसिलिक एसिड है जो एक्सफोलिएशन और डीप क्लींजिंग के लिए अच्छा है। 

– ये पोर्स को क्लीन करने के लिए बेहतर हो सकता है। 

– ये कॉम्बिनेशन और ऑयली स्किन के लिए बेहतर है। 

– सेंसिटिव स्किन वालों को भी इसे इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं होगी।  

नुकसान- 

– ये काफी महंगा है। 

– अगर आपको बहुत ज्यादा केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते हैं तो ये फेसवॉश सूट नहीं करेगा।  

ये सभी फेस वॉश ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन पर अलग-अलग तरह से काम करते हैं और आपको अपनी स्किन के हिसाब से इन्हें चुनना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *