BLOG, Cooking-Shooking
ठंडी के दिनों में बनाए जाने वाली टॉप 21 रेसिपी-3
मूंग दाल कचोरी
Moong dal kachori:- मूंग दाल कचोरी हमारे टॉप 21 लिस्ट की तीसरी रेसिपी है | कचौड़ी तो हम सब को बहुत पसंद होती है लेकिन यहां पर मैंने कुछ अलग तरह की कचोरी बनाई है मैंने यहां पर मूंग दाल की कचौड़ी बनाई है, और ये बहुत ही टेस्टी होता है इसे आप बरसात के दिनों में चाय के साथ खा सकते हैं और बारिश का मजा ले सकते हैं |अगर आप चाहे तो एयर कंटेनर में एक हप्ते तक स्टोर करके रख सकते है |