BLOG, Home Decor, USEFULL INFORMATION
बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क कैसे बनाएँ – 7
फ़ोम से बुकमार्क बनाना –
1.एक क्राफ्ट फ़ोम के पीस से एक रेक्टेंगल में अपने बुकमार्क के साइज में काट लें।
2.इसे अपनी पसंद से डेकोरेट करें: जैसे, आप चाहें तो इस पर अपने डॉग या कैट की, एक फ्रेंड या फैमिली मेम्बर को फोटो एड कर सकते हैं। या फिर, क्राफ्ट फ़ोम कट-आउट, रिबन, ग्लिटर बगैरह ही का इस्तेमाल करें।
3.इसमें एक किनार एड करें: मार्कर का इस्तेमाल करके एक बॉर्डर तैयार करें या फिर एक एम्ब्रोयडरी वाले ऊन से सिलकर बनाएँ।
4.एक टेसल या रेशमी लटकने वाली डिजाइन बनाएँ: वैसे तो ये ऑप्शनल है, लेकिन इससे एक अच्छा टच मिल सकता है।
5.फ़ोम बुकमार्क को जब चाहें तब यूज करें। आप चाहें तो गिफ्ट में देने के लिए काफी सारे भी बना सकते हैं।