BLOG, Cooking-Shooking, USEFULL INFORMATION
आसान तरीके से मिनटों में बनाएं Masala Cold Drink, ये है रेसिपी
गर्मियों के मौसम में पानी के साथ- साथ ठंडे ड्रिंक्स पीने का खूब मन करता है। ऐसे में क्या आपने कभी मसाला कोल्ड ड्रिंक ट्राई की है। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी…
सामग्री
3 गिलास कोल्ड ड्रिंक
1/4 चम्मच भूना जीरा
1 चम्मच चाय पत्ती
1 चम्मच चाट मसाला
काला नमक स्वादानुसार
1/2 कटोरी पुदीना
3 नींबू के स्लाइस
1/2 नींबू का रस
2 कटरी आइस क्यूब
विधि
पुदीने की पत्तियों को पीस लें और नींबू को एकदम छोटा-छोटा काट लें। फिर 2 गिलास पानी को गरम करें। गरम पानी में चायपत्ती डालें और 15 मिनट तक रहने दें। इसके बाद इसे छान लें। इसमें काला नमक, चाट मसाला, नींबू, जीरा, पुदीना, आइस क्यूब मिलाएं और मिक्सी में चलाएं। अब तीन गिलास लें और नींबू का चौथाई टुकड़ा, कुछ पुदीने की पत्तियां और चाय वाला पानी डालें और फिर कोल्ड ड्रिंक मिक्स करें। मसाला कोल्ड ड्रिंक तैयार है। नींबू के स्लाइस, मिंट और आइस क्यूब डालकर गार्निश करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।