व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय

व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय

बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण त्‍वचा को बहुत सारी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ खान-पान का गलत तरीका और खराब जीवनशैली भी त्‍वचा को बुरी तरह से प्रभावित करती है। ऐसे में त्‍वचा पर मुंहासे, ड्राईनेस, ढीलापन, ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या हो जाती है। इन सभी परेशानियों में सबसे ज्‍यादा और आम समस्‍या व्‍हाइटहेड्स की है।

व्‍हाइटहेड्स छोटे से उभरे हुए दाने के रूप में चेहरे पर नजर आते हैं। जब यह छोटे होते हैं तब इनमें कोई भी तकलीफ नहीं होती है, मगर समय के साथ-साथ जब इनमें ज्‍यादा उभार आने लगता है और यह फुंसी का रूप लेलेते हैं तब इनमें दर्द होता है और सूजन भी आने लग जाती है। 

इस स्थिति में व्‍हाइटहेड्स चेहरे की खूबसूरती तो बिगाड़ते ही हैं, साथ ही तकलीफ का कारण भी बन जाते हैं। वैसे तो बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या को कम करने में मददगार होते हैं, मगर कुछ आसान घरेलू उपायों को भी अपना कर आप व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या को कम कर सकते हैं। 

व्‍हाइटहेड्स के लिए घरेलू उपाय 

  • 1. व्‍हाइटहेड्स मुंहासे का ही एक स्‍वरूप होते हैं और स्किन पोर्स में फसी गंदगी के कारण होते हैं। स्किन पोर्स को डीप क्‍लीन करने के लिए आप बेकिंग सोडा यूज कर सकती हैं। यह बहुत ही अच्‍छा स्किन एक्‍सफोलिएटर होता है। 
  • 2. लहसुन एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या को आप लहसुन के पेस्‍ट से भी दूर कर सकती हैं। 
  • 3. व्‍हाइटहेड्स कभी-कभी त्‍वचा पर गंदे दाग-धब्‍बे छोड़ जाता है। ऐसे में आप आलू का रस इस्‍तेमाल करें। इसमें ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को ठीक करती हैं। 
  • 4. व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या से निजात पाने के लिए आप हल्‍दी का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। यह एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी होती है। 
  • 5. व्‍हाइटहेड्स से त्‍वचा पर आई सूजन और घाव को दूर करने के लिए शहद का यूज भी किया जा सकता है। शहद में हीलिंग प्रॉपर्टीज और एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या को दूर करते हैं।  

व्‍हाइटहेड्स के लिए लहसुन 

सामग्री

  • 4-5 लहुन की कलियां 
  • 1 मग पानी 
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल 

विधि 

  • रात में लहुन को कुचल कर 1 मग पानी में भिगो दें। 
  • सुबह इस पानी को छान लें और इसमें गुलाब जल मिलाएं। 
  • अब इस पानी से चेहरे को वॉश कर लें। 
  • ऐसा नियमित रूप से दिन में एक बार करें, लाभ जरूर मिलेगा। 

व्‍हाइटहेड्स के लिए आलू का रस 

सामग्री 

  • 1 छोटा चम्‍मच आलू कर रस 
  • 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल 

विधि 

  • सबसे पहले आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकालें। 
  • अब इस रस में 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल डालें। 
  • इस मिश्रण को रुई की सहायता से प्रभावित स्‍थान पर लगाएं। 
  • रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह चेहरे को वॉश कर लें। 
  • नियमित रूप से ऐसा करने पर अपकी व्‍हाइटहेड की समस्‍या कम हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *